भारत ने पेरिस ओलंपिक का सफर 6 पदकों के साथ किया खत्म , 7वें पदक पर फैसला अभी बाकीIndia finished Paris Olympics with 6 medals, decision on 7th medal still pending
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 भारत के लिए काफी मिलाजुला रहा। भारतीय एथलीटों ने यहां कुल 6 पदक जीते. इस साल के ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए कुल 117 भारतीय खिलाड़ी पेरिस पहुंचे थे. भारत को कुल 6 पदक मिले, जबकि 7वें पदक पर फैसला आना बाकी है. दरअसल, विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद उन्होंने रजत पदक के लिए आवेदन किया था, जिस पर फैसला आना बाकी है. इस तरह भारत के खाते में कुल 7 पदक हो सकते हैं.
भारत ने 6 में से 5 कांस्य और 1 रजत पदक जीता. जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता. हालांकि, इस बार भारत को कोई स्वर्ण नहीं मिला. इससे पहले टोक्यो में हुए ओलंपिक में भी भारत ने 1 स्वर्ण पदक जीता था. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 पदक जीते थे, जो एक ओलंपिक में भारत का सबसे बड़ा आंकड़ा था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महिला पहलवान विनेश फोगाट के फैसले से भारत को 7वां पदक मिलता है या नहीं.
10 मीटर एयर पिस्टल – मनु भाकर
पेरिस ओलंपिक में भारत को अपना पहला पदक (कांस्य) महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल स्पर्धा में मिला। मनु भाकर ने भारत के लिए यह पदक जीता। मनु भाकर ने कुल दो पदक जीते। मनु ने दूसरा पदक 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में जीता। मनु को 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा में निराशा हाथ लगी, जहां वह चौथे स्थान पर रहीं। इस तरह मनु अपना तीसरा पदक जीतने से चूक गईं.
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम- मनु भाकर और सरबजोत सिंह
भारत को पेरिस ओलंपिक का दूसरा पदक 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड (कांस्य) टीम में मिला. भारत को दूसरा पदक दिलाने वाली इस टीम में मनु भाकर और सरबजोत सिंह शामिल थे.
स्वप्निल कुसाले- 50 मीटर राइफल 3P
भारत को अपना तीसरा पदक (कांस्य) भी शूटिंग में ही मिला. स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल 3पी इवेंट में कांस्य पदक जीता. स्वप्निल इस इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.
हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक भी जीता। हॉकी टीम ने भारत के खाते में चौथा पदक जोड़ा. हॉकी टीम ने कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराया.
नीरज चोपड़ा – भाला फेंक
नीरज चोपड़ा ने भारत को पेरिस ओलंपिक का पांचवां पदक दिलाया. नीरज ने भाला फेंक में रजत पदक जीता. इससे पहले नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.
अमन सहरावत
भारत के खाते में छठा पदक पुरुष पहलवान अमन सहरावत ने जोड़ा। अमन ने कुश्ती के 57 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता.
Also read….