Advertisement

Bihar: पटना में 138 कोचिंग सेंटर हो सकते हैं बंद, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे संस्थान

पटना: राजधानी पटना डीएम चंद्रशेखर के निर्देश पर 138 कोचिंग संस्थान बंद हो सकते हैं. दिल्ली के राउ आईएएस कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद पटना में भी कोचिंग संस्थानों की जांच की गई थी, जिसमें कई नामी कोचिंग सेंटर भी शामिल है जो मानक पर खरे नहीं उतरे थे.

Advertisement
Bihar: पटना में 138 कोचिंग सेंटर हो सकते हैं बंद, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे संस्थान
  • August 10, 2024 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना: राजधानी पटना डीएम चंद्रशेखर के निर्देश पर 138 कोचिंग संस्थान बंद हो सकते हैं. दिल्ली के राउ आईएएस कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद पटना में भी कोचिंग संस्थानों की जांच की गई थी, जिसमें कई नामी कोचिंग सेंटर भी शामिल है जो मानक पर खरे नहीं उतरे थे. अब खबर है कि पटना के 138 कोचिंग संस्थानों पर ताले लटकाएं जाएंगे.

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कोचिंग सेंटर

वहीं डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना में चल रहे तमाम कोचिंग संस्थानों की जांच कराई थी जिसमें ये बात सामने आई कि 138 कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं. ऐसे सेंटर्स को पटना प्रशासन ने बंद करने का फैसल किया है. ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई होगी और जल्द ही बंद कर दिया जाएगा. हालांकि बंद होने वाले संस्थानों के नामों की लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है.

जुर्माना

इन संस्थानों पर 25 हजार से1 लाख तक के जुर्माने भी लगाए जा सकते हैं. वहीं जांच में 7 टीम लगाई गई थी, जिसमें 6 अनुमंडल स्तरीय और 1 जिलास्तरीय टीम शामिल है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 138 कोचिंग संस्थानों पर लीगल कार्रवाई की जाए.

जगदीप धनखड़ को हटाने की तैयारी में जुटा विपक्ष, 87 सांसदों ने किया हस्ताक्षर

Advertisement