Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खास अंदाज में जन्मदिन मनाएंगे झारखंड के सीएम, काटेंगे 10 पाउंड का केक

खास अंदाज में जन्मदिन मनाएंगे झारखंड के सीएम, काटेंगे 10 पाउंड का केक

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खास तैयारी की है.

Advertisement
खास अंदाज में जन्मदिन मनाएंगे झारखंड के सीएम, काटेंगे 10 पाउंड का केक
  • August 10, 2024 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खास तैयारी की है. पार्टी कार्यालय को सीएम हेमंत सोरेन के खास तरह के पोस्टर से सजाया जा रहा है. हेमंत सोरेन जेएमएम के कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे और अपने पिता का आशीर्वाद लेंगे. बताया जा रहा है कि इस मौके पर 10 पाउंड का केक भी काटा जाएगा.

हेमंत के जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय द्वारा जिस तरह के पोस्टर्स लाए गए हैं उनमें बीजेपी पर निशाना साधा गया है, जिसमें लिखा गया है कि दिल्ली, असम और मध्य प्रदेश से कोई भी नेता झारखंड आ जाए, उनके लिए एक आदिवासी नेता हेमंत सोरेन ही काफी है. दरअसल बीजेपी ने असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को झारखंड चुनाव की तैयारियों की कमान सौंपी है.

भावुक पोस्ट

वहीं एक अन्य पोस्टर में शिबू सोरेन की तस्वीर है जिसमें लिखा गया है कि बाबा का दबदबा तो पहले भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने जन्मदिन पर एक्स पोस्ट किया है. हेमंत सोरेन ने एक्स पर जेल से रिहाई के वक्त उनके हाथ में लगाए गए निशान की तस्वीर शेयर की है और बीजेपी पर जमकर हमला किया है. हेमंत ने आगे लिखा कि आज अपने जन्मदिन पर बीते एक साल की स्मृति मेरे मन में अंकित है और वह है कैदी का निशान, जो जेल से निकलते वक्त मुझे लगाया गया. यह निशान केवल मेरा नहीं बल्कि हमारे लोकतंत्र की चुनौतियों का प्रतीक है.

जगदीप धनखड़ को हटाने की तैयारी में जुटा विपक्ष, 87 सांसदों ने किया हस्ताक्षर

Advertisement