Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जिद्दी बच्चे की अजब-गजब छुट्टी एप्लीकेशन, ‘नहीं आऊंगा मैडम, आऊंगा ही नहीं!

जिद्दी बच्चे की अजब-गजब छुट्टी एप्लीकेशन, ‘नहीं आऊंगा मैडम, आऊंगा ही नहीं!

सोशल मीडिया की दुनिया हमेशा कुछ नया और मजेदार दिखाने का काम करती है। यहां रोज़ कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर हंसी छूट जाए।

Advertisement
जिद्दी बच्चे की अजब-गजब छुट्टी एप्लीकेशन, ‘नहीं आऊंगा मैडम, आऊंगा ही नहीं!
  • August 10, 2024 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया हमेशा कुछ नया और मजेदार दिखाने का काम करती है। यहां रोज़ कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर हंसी छूट जाए। कभी-कभी हमें बचपन की याद दिलाने वाली चीजें भी देखने को मिलती हैं। इन दिनों एक ऐसे ही मजेदार एप्लीकेशन की धूम मची हुई है, जिसे देखकर हर कोई हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा है।

बच्चे की जिद्द ने टीचर को चौंकाया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस एप्लीकेशन में एक सातवीं कक्षा के बच्चे ने अपनी मैडम को छुट्टी के लिए एक ऐसा पत्र लिखा है, जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। बच्चे ने बड़े ही सादगी और जिद्दी अंदाज में लिखा, “मैडम, मैं नहीं आऊंगा। नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा!” उसने थैंक यू कहकर फिर से दोहराया, “आऊंगा ही नहीं मैं!” और आखिर में उसने बड़े एटीट्यूड के साथ अपना सिग्नेचर कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by rolex_0064 (@rolex_0064)

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस मजेदार एप्लीकेशन को इंस्टाग्राम पर ‘rolex_0064’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई, मजा आ गया!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “मैं भी इतना ही जिद्दी था।” किसी ने बच्चे के एटीट्यूड की तारीफ करते हुए कहा, “इस उम्र में इतना एटीट्यूड, गजब है भाई!”

एप्लीकेशन की अनोखी लोकप्रियता

इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं। हर किसी को इस बच्चे की मासूमियत और जिद्दी स्वभाव ने खूब हंसाया। सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजें हमें बचपन की प्यारी यादों में ले जाती हैं, जब हम भी अपनी मासूम जिद्द से कुछ ऐसा ही करते थे।

 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में कौन है ये ‘हिंदू शेरनी’, कत्लेआम करने वालों को अकेले दे रही चुनौती!

Advertisement