Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत ने पेरिस ओलिंपिक में जीता छठा मेडल: रेसलर अमन सहरावत ने दिलाया ब्रॉन्ज

भारत ने पेरिस ओलिंपिक में जीता छठा मेडल: रेसलर अमन सहरावत ने दिलाया ब्रॉन्ज

नई दिल्ली: भारत ने पेरिस ओलिंपिक में अपना छठा मेडल हासिल किया है। यह मेडल रेसलर अमन सहरावत ने फ्री-स्टाइल 57 किग्रा कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराकर जीता है। अमन पहले राउंड के बाद 6-3 से आगे थे और दूसरे राउंड में अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए […]

Advertisement
Aman Sehrawat
  • August 10, 2024 12:03 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: भारत ने पेरिस ओलिंपिक में अपना छठा मेडल हासिल किया है। यह मेडल रेसलर अमन सहरावत ने फ्री-स्टाइल 57 किग्रा कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराकर जीता है। अमन पहले राउंड के बाद 6-3 से आगे थे और दूसरे राउंड में अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में शानदार जीत दर्ज की।

ओलिंपिक गेम्स

इस मेडल के साथ, भारत ने पेरिस ओलिंपिक में अब तक एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। खास बात यह है कि रेसलिंग में यह लगातार पांचवां ओलिंपिक गेम्स है, जिसमें भारत ने मेडल जीता है। भारतीय रेसलर्स ने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक से लेकर हर ओलिंपिक में मेडल जीतने की परंपरा को बनाए रखा है।

हालांकि, मेंस और विमेंस भारतीय 4×400 मीटर रिले टीमें फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं, लेकिन दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, गोल्फ के विमेंस इंडिविजुअल इवेंट में अदिति अशोक और दीक्षा डागर का खेल अभी भी जारी है और उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। भारतीय टीम की इस सफलता ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है. वहीं इसके बाद उम्मीदें और भी बढ़ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: पेरिस से सिल्वर मेडल लेकर लौटेंगी विनेश फोगाट… PM मोदी के भेजे वकील ने किया कमाल!

Advertisement