Advertisement

शेख हसीना की बिल्ली के साथ उपद्रवियों ने किया ऐसा गंदा काम… पढ़ेंगे तो भड़क जाएंगे!

नई दिल्ली: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में खड़े हुए एक आंदोलन ने 5 अगस्त को इतना जोर पकड़ा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा. हसीना के देश छोड़ते ही प्रदर्शनकारी छात्र पीएम आवास में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया. प्रधानमंत्री कार्यालय के गेट को फांदकर प्रदर्शनकारी घुसे और लूट […]

Advertisement
शेख हसीना की बिल्ली के साथ उपद्रवियों ने किया ऐसा गंदा काम… पढ़ेंगे तो भड़क जाएंगे!
  • August 9, 2024 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में खड़े हुए एक आंदोलन ने 5 अगस्त को इतना जोर पकड़ा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा. हसीना के देश छोड़ते ही प्रदर्शनकारी छात्र पीएम आवास में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया. प्रधानमंत्री कार्यालय के गेट को फांदकर प्रदर्शनकारी घुसे और लूट मचा दी. किसी ने बिरयानी खाई तो कोई पीएम के बेड पर जाकर सोया. इस दौरान उपद्रवियों ने शेख हसीना के पालतू जानवरों को भी निशाना बनाया.

बिल्ली चुराकर ले गए उपद्रवी

बांग्लादेश पीएम आवास- गणभवन में घुसे उपद्रवियों ने शेख हसीना की प्यारी बिल्ली पर्सी को अपनी लूट-पाट का शिकार बनाया. उन्होंने पर्सी को चुरा लिया और फिर 40,000 बांग्लादेशी टका में बेच दिया. हालांकि बाद में स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स ने पर्सी को वापस हासिल कर लिया है और उसे वापस गण भवन भेज दिया गया है. इसके साथ गणभवन से चोरी हुए हंस, खरगोश और बकरियों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है.

अभी भारत में ही रहेंगी हसीना

बता दें कि शेख हसीना फिलहाल गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर स्थित एक सेफ हाउस में हैं. इस बीच उनके बेटे सजीब ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनकी मां बांग्लादेश जरूर लौटेंगी. हसीना के बेटे ने कहा कि नई अंतरिम सरकार जब देश में चुनाव कराने की घोषणा करेगी, वो अपने देश वापस जाएंगी.

यह भी पढ़ें-

… तो इस दिन बांग्लादेश लौटेंगी शेख हसीना, बेटे सजीब ने बता दिया मां का पूरा प्लान!

Advertisement