Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Noida Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब, होगा करोड़ों का निवेश

Noida Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब, होगा करोड़ों का निवेश

लखनऊ: नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बहुत जल्द बनकर तैयार होगा. इस हब में देश-विदेश की कई कंपनियां निवेश करेंगे.

Advertisement
Noida Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब, होगा करोड़ों का निवेश
  • August 9, 2024 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बहुत जल्द बनकर तैयार होगा. इस हब में देश-विदेश की कई कंपनियां निवेश करेंगे. साथ ही भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर योजना के तहत यीडा सिटी में करोड़ों रुपये का निवेश होगा.

वहीं यीडा सेक्टर 10 में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को तैयार करने का फैसला किया गया है. भारत सरकार की ईएमसी 2 योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कल्सटर पर काम शुरू कर दिया गया है. इसको 200 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा जिसमें 500 कंपनियों को जमीन दी जाएगी. इस योजना को स्थापित करने के लिए भारत सरकार की तरफ से यीडा को 140 करोड़ रुपये मिलेंगे, ताकि काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. आपको बता दें कि ईएमसी-2 के नाम से भारत सरकार दोबारा से यह स्कीम शुरू की है.

हैवल्स कंपनी का प्रस्ताव स्विकार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैवल्स कंपनी का प्रस्ताव स्विकार कर लिया गया है और शासन को भेजा गया है. हैवल्स कंपनी को स्कीम के तहत 50 एकड़ जमीन दी जाएगी. कंपनी अपनी यूनिट विकसित के लिए करीब 800 करोड़ निवेश करेगी, जिससे 5000 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा. आपको बता दें कि हैवल्स कंपनी केवल, लाइट, कूलर, पंखा समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाएगी.

बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़े हुए पीएम मोदी, नई सरकार को दी ये चेतावनी

Advertisement