Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 17 महीने बाद जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, सीधा जाएंगे CM केजरीवाल के घर

17 महीने बाद जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, सीधा जाएंगे CM केजरीवाल के घर

दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं।

Advertisement
Manish Sisodia out of jail after 17 months go to CM Kejriwal house
  • August 9, 2024 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 9 अगस्त को जमानत दी। जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे और उनके परिवार से मिलेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

मनीष सिसोदिया के वकील ने दिल्ली की अदालत में जमानती बॉन्ड भरने के बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी की। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि सिसोदिया पिछले 17 महीने से हिरासत में हैं और अभी तक उनके मामले की सुनवाई भी शुरू नहीं हुई है। बेंच ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में जमानत देना नियम है और जेलभे जना अपवाद होना चाहिए।

जेल में 17 महीने का समय

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद 9 मार्च 2023 को ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया। सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ‘सत्य की जीत’ करार दिया है और उम्मीद जताई है कि जेल में बंद AAP के अन्य नेताओं को भी जल्द न्याय मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें: बक्सर में बाढ़ का खतरा गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन अलर्ट पर

Advertisement