Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लखनावली में कूड़े की वजह से लोगों को हो रही परेशानियां, अब किया जाएगा ये काम

लखनावली में कूड़े की वजह से लोगों को हो रही परेशानियां, अब किया जाएगा ये काम

लखनऊ: लखनावली गांव में अस्थाई डंपिंग ग्राउंड पर खड़े कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए कंपनी की तलाश कर ली गई है. 6 लाख मीट्रिक टन कूड़े को दो साल के भीतर वैज्ञानिक तरीके से खत्म करने के लिए भूमि ग्रीन एनर्जी को जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
लखनावली में कूड़े की वजह से लोगों को हो रही परेशानियां, अब किया जाएगा ये काम
  • August 9, 2024 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: लखनावली गांव में अस्थाई डंपिंग ग्राउंड पर खड़े कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए कंपनी की तलाश कर ली गई है. 6 लाख मीट्रिक टन कूड़े को दो साल के भीतर वैज्ञानिक तरीके से खत्म करने के लिए भूमि ग्रीन एनर्जी को जिम्मेदारी दी गई है. इस काम के लिए प्राधिकरण 29 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. यह कंपनी पहले से ही राजधानी लखनऊ में काम कर रही है. कूड़े का पहाड़ खत्म होने से लखनावली समेत आसपास के रहने वाले अन्य लोगों को राहत मिल जाएगी.

कूड़े की वजह से हो रही परेशानियां

शहर में स्थाई डंपिंग ग्राउंड न होने के कारण घरों से निकलने वाले कूड़े को क्षेत्र के लखनावली गांव के खाली जमीन पर पिछले कई सालों से जमा किया जा रहा है. यहां देखते ही देखते कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया. वर्तमान समय में चार लाख मीट्रिक टन कूड़ा जमा है. आबादी के नजदीक होने के कारण लखनावली, मुबारकपुर, मलकपुर के अलावा आईटीबीपी कैंप में रहने वाले जवानों को भी परेशानी होती है. इसको लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल काफी सख्त है.

एनजीटी की सख्ती को देखते हुए कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए कंपनी की तलाश के लिए निविदा जारी की गई थी. वहीं कंपनी की तलाश कर ली गई है. तकनीकी परीक्षण के बाद भूमि ग्रीन एनर्जी नामक कंपनी का चयन किया गया, भूमि ग्रीन एनर्जी कंपनी को 6 लाख मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारित करना होगा, फिलहाल अभी 4 लाख मीट्रिक टन कूड़ा पड़ा है जो अब 6 लाख मीट्रिक टन बढ़ने की उम्मीद है.

बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़े हुए पीएम मोदी, नई सरकार को दी ये चेतावनी

Advertisement