NSE का नया कीर्तिमान 10 करोड़ से ज्यादा यूनिक इन्वेस्टर्स, 5 महीनों में जुड़े 1 करोड़ निवेशक

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने गुरुवार को एक नया मील का पत्थर हासिल किया। एनएसई पर रजिस्टर्ड यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या पहली बार 10 करोड़

Advertisement
NSE का नया कीर्तिमान 10 करोड़ से ज्यादा यूनिक इन्वेस्टर्स, 5 महीनों में जुड़े 1 करोड़ निवेशक

Anjali Singh

  • August 9, 2024 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

NSE Investors Base/नई दिल्ली: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने गुरुवार को एक नया मील का पत्थर हासिल किया। एनएसई पर रजिस्टर्ड यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या पहली बार 10 करोड़ के पार पहुंच गई है। एनएसई ने इस सफलता की जानकारी एक बयान में दी।

10 करोड़ यूनिक इन्वेस्टर्स

एनएसई के मुताबिक, 8 अगस्त को यूनिक रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स की संख्या 10 करोड़ से ऊपर निकल गई। वहीं, एनएसई पर रजिस्टर्ड टोटल अकाउंट्स की संख्या 19 करोड़ पर पहुंच गई है। इसका मतलब यह है कि एनएसई पर 19 करोड़ अकाउंट्स रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इनमें से 10 करोड़ यूनिक इन्वेस्टर्स के हैं।

एक से ज्यादा अकाउंट्स वाले निवेशक

यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या हमेशा टोटल अकाउंट्स से कम होती है क्योंकि कई निवेशकों के पास एक से ज्यादा अकाउंट्स होते हैं। टोटल अकाउंट्स के आंकड़े में सभी रजिस्टर किए गए अकाउंट्स शामिल होते हैं, जबकि यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या उन व्यक्तियों की होती है जो एक ही नाम से रजिस्टर्ड होते हैं।

5 महीने में 1 करोड़ नए इन्वेस्टर्स जुड़े

हाल के वर्षों में भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई है, खासकर कोविड के बाद। एनएसई के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 5 महीनों में 1 करोड़ नए यूनिक इन्वेस्टर्स जुड़े हैं, जोकि एक बड़ी उपलब्धि है।

साढ़े 3 साल में जुड़े 6 करोड़ नए इन्वेस्टर्स

एनएसई को 4 करोड़ यूनिक इन्वेस्टर्स तक पहुंचने में 25 साल लगे थे, जो मार्च 2021 में हुआ था। लेकिन इसके बाद, सिर्फ 3 साल 4 महीने में 6 करोड़ नए इन्वेस्टर्स जुड़े और अब यह आंकड़ा 10 करोड़ के पार हो गया है। हर 6-7 महीने में 1 करोड़ नए इन्वेस्टर्स जुड़ रहे हैं, जो बाजार की लोकप्रियता को दर्शाता है।

 

ये भी पढ़ें: दूध और मोबाइल टैरिफ की बढ़ोतरी से क्यों चिंतित हैं RBI गवर्नर?

Advertisement