पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है
पहली बार जेवलिन फेंक 708 ईसा पूर्व ग्रीस में हुए ओलंपिक गेम्स में एक खेल के रूप में शामिल किया गया था
पहली बार जब भाला फेंक प्रतियोगिता हुई थी उस समय भाला जैतून की लकड़ी से बना था
ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वीडन के 'एरिक लेमिंग' ने पहली बार अपना दबदबा कायम रखा
उन्होंने स्टैंडर्ड जेवलिन फेंक के साथ-साथ फ्रीस्टाइल जेवलिन फेंक में भी गोल्ड मेडल जीते
एरिक लेमिंग ने स्टैंडर्ड थ्रो में 54.482 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर नया विश्व और ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था