Advertisement

Ola Electric IPO शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हुई खराब, इन्वेस्टर्स के अरमानों पर फिरा पानी!

Ola Electric IPO शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हुई खराब, इन्वेस्टर्स के अरमानों पर फिरा पानी! Listing of Ola Electric IPO shares in the market got spoiled, investors' wishes were dashed!

Advertisement
Ola Electric IPO शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हुई खराब, इन्वेस्टर्स के अरमानों पर फिरा पानी!
  • August 9, 2024 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के IPO के इन्वेस्टर्स को आज बाजार में पहले दिन नुकसान उठाना पड़ा. चारो तरफ चर्चा और महीनों के इंतजार के बाद आए इस IPO को ठंडी प्रतिक्रिया मिली. इसके बाद आज यानि (9 अगस्त) को कंपनी के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग भी खराब साबित हुई है.

10 % चढ़ा शेयर

सुबह 10 बजे NSE पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 0.01% की छूट के साथ 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए. इस IPO का प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये था. इस तरह IPO में इन्वेस्ट के लिए इन्वेस्टर्स को हर लॉट पर कम से कम 14,820 रुपये खर्च करने होते थे. 76 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड की तुलना में मामूली नुकसान के साथ 75.99 रुपये पर लिस्टिंग से निवेशकों को भले ही ज्यादा नुकसान नहीं हुआ हो, लेकिन मुनाफे की सारी उम्मीदें बेकार हो गईं, लेकिन कुछ ही मिनटों में शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली और NSE पर शेयर 9 % तक चढ़ गया. कारोबार के शुरुआती कुछ मिनटों के बाद 10:10 बजे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर करीब 10 % की बढ़त के साथ 84.21 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे.

डिस्काउंट पर लिस्टिंग के संकेत

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की डिस्काउंट पर लिस्टिंग के संकेत पहले से ही मिल रहे थे. आज लिस्टिंग से पहले ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ग्रे मार्केट में 3 रुपये के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे थे और प्रीमियम (GMP) नेगेटिव यानी शून्य से नीचे (माइनस 3 पर) आ गया था. ग्रे मार्केट में, प्रीमियम शून्य होना या नकारात्मक क्षेत्र में आना खराब लिस्टिंग का संकेत देता है.

IPO 2 अगस्त को खुला

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का बहुप्रतीक्षित IPO 2 अगस्त को खुला और 6 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा. ओला इलेक्ट्रिक इस IPO के जरिए बाजार से 6,145.56 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है. IPO में 5,500 करोड़ रुपये के 72.37 करोड़ शेयरों का ताज़ा अंक और 645.56 करोड़ रुपये के 8.49 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल थी।

Also read….

हिंदुस्तान के खिलाफ बांग्लादेश में उठी आवाज, शेख हसीना की मदद करेगा भारत तो फिर…

Advertisement