Advertisement
  • होम
  • टेक
  • बिना इंटरनेट के पेमेंट करें ऐसे, चुटकी बजाते होंगे ट्रांजेक्शन

बिना इंटरनेट के पेमेंट करें ऐसे, चुटकी बजाते होंगे ट्रांजेक्शन

नई दिल्ली : अगर आपको किसी को पेमेंट करना चाहते है लेकिन आपके पास इंटरनेट नहीं है? तो परेशान न हों, हम जो तरीका बताएंगे उससे आपका काम हो जाएगा चुटकी बजाते। इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी, बिना इंटरनेट-वाईफाई के ही पैसे भेजे जा सकेंगे। इसके लिए आपको बस *99# नंबर डायल […]

Advertisement
बिना इंटरनेट के पेमेंट करें ऐसे, चुटकी बजाते होंगे ट्रांजेक्शन
  • August 8, 2024 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : अगर आपको किसी को पेमेंट करना चाहते है लेकिन आपके पास इंटरनेट नहीं है? तो परेशान न हों, हम जो तरीका बताएंगे उससे आपका काम हो जाएगा चुटकी बजाते। इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी, बिना इंटरनेट-वाईफाई के ही पैसे भेजे जा सकेंगे। इसके लिए आपको बस *99# नंबर डायल करना होगा। इसके बाद आप बिना इंटरनेट के भी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

बिना इंटरनेट के कैसे भेजें पैसे ?

ऑफलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए आपको *99# नंबर डायल करना होगा। इसे डायल करने से पहले समझ लें कि यह नंबर क्या है और यह कैसे काम करेगा। *99# एक यूएसएसडी मोबाइल बैंकिंग सिस्टम है। यह नंबर आपको ऑफलाइन पेमेंट करने का मौका देता है।

  1. ट्रांजेक्शन करने के लिए अपने फोन के डायलर में *99# टाइप करके डायल करें। ध्यान रहे कि यह प्रक्रिया आपको उसी नंबर से करनी चाहिए जो बैंक अकाउंट से लिंक है।
  2. इसके बाद भाषा चुनने का ऑप्शन दिखेगा। अंग्रेजी चुनने के लिए 1 नंबर डायल करें। अब यहां उस यूपीआई आईडी की डिटेल भरें जिस पर आप पैसे भेजना चाहते हैं।
  3. इसके बाद UPI पिन डालें और प्रक्रिया को आगे बढ़ाते रहें। पिन वेरीफाई हो जाएगा, जिसके बाद आप अपना पेमेंट कर पाएंगे। ध्यान रहे कि आप ऑफलाइन सिर्फ 5000 रुपये ही ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसमें आपको 13 भाषाओं का ऑप्शन मिलता है। इससे आप न सिर्फ पेमेंट कर सकते हैं, बल्कि अपना UPI पिन भी बदल सकते हैं।

IVR नंबर के जरिए UPI

अगर आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया काम नहीं करती है, तो आप दूसरा तरीका भी आजमा सकते हैं। आप IVR नंबर के जरिए भी UPI कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इस नंबर (6366 200 200) पर कॉल करना होगा। कॉल के बाद Pay to Merchant ऑप्शन को चुनें, अपने मोबाइल फोन को मर्चेंट के डिवाइस (POD) पर क्लिक करें। जब फोन बजे, तो # बटन दबाएं, इसके बाद यहां अमाउंट भरें। इसके बाद अपना UPI पिन डालें। आप इस पेमेंट को IVR कॉल के जरिए भी वेरीफाई कर सकते हैं।

आप मुसीबत के समय इन दोनों प्रक्रियाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं और बिना इंटरनेट के भी किसी को पैसे भेज सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Amazon Great Freedom Sale में AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर शानदार छूट

 

Advertisement