खुशखबरी! हरियाणा रोडवेज से सफर हुआ आसान, जानें कैसे फ्री में कर सकेंगे ट्रेवल

हरियाणा में बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने हरियाणा रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों के

Advertisement
खुशखबरी! हरियाणा रोडवेज से सफर हुआ आसान, जानें कैसे फ्री में कर सकेंगे ट्रेवल

Anjali Singh

  • August 8, 2024 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा में बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने हरियाणा रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए ‘हैप्पी कार्ड’ जारी करने का फैसला किया है। इस कार्ड से यात्री हरियाणा रोडवेज में एक साल में एक हजार किलोमीटर तक का सफर फ्री में कर सकेंगे।

कहां और कैसे मिलेगा हैप्पी कार्ड

हरियाणा रोडवेज डिपो के जीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि गुरुग्राम, फरुखनगर, सोहना और पटौदी के बस स्टैंड पर काउंटर बनाए गए हैं। यात्री यहां से हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। काउंटर बनने के बाद यात्री कार्ड बनवाने के लिए आने लगे हैं।

फ्री में एक हजार किमी सफर

गुरुग्राम बस स्टैंड पर बनाए गए काउंटर पर भी यात्री आवेदन कर रहे हैं। कुछ दिनों बाद यात्री अपना हैप्पी कार्ड यहीं से प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना मार्च 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शुरू की थी। सरकार और परिवहन विभाग के इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़े स्मार्ट कार्ड

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को रोडवेज बसों में फ्री सफर करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है। इसमें यात्री एक वर्ष में एक हजार किलोमीटर तक का सफर फ्री कर पाएंगे।

बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जिनके पास बीपीएल कार्ड है। बीपीएल कार्ड प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को जारी किया जाता है। हैप्पी कार्ड योजना से प्रदेश के एक बड़े तबके को फायदा मिलेगा।

सफर में आईडी और कार्ड रखना जरूरी

हरियाणा रोडवेज डिपो के जीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि कुछ यात्री अपना हैप्पी कार्ड दूसरों को दे देते हैं और वो फ्री में रोडवेज बस में सफर कर रहे हैं। इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए अब हैप्पी कार्ड धारक को अपना आईडी कार्ड भी दिखाना होगा।

अब तक 4 हजार से अधिक आवेदन

अब तक 4 हजार 404 यात्रियों ने हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन किया है। इन आवेदनों की जांच के बाद जल्द ही हैप्पी कार्ड जारी किया जाएगा। यात्री गुरुग्राम, फरुखनगर, सोहना और पटौदी के बस स्टैंड से अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

 

ये भी पढ़ें: यूपी समेत 4 राज्यों में पहुंचेगी RRTS सेवा, हापुड़ और खुर्जा भी होंगे शामिल

Advertisement