Advertisement
  • होम
  • फोटो आर्टिकल
  • प्री-वेडिंग शूट के लिए जाएं ताजमहल के इन जगहों पर, आप भी कहेंगे वाह !! ताज

प्री-वेडिंग शूट के लिए जाएं ताजमहल के इन जगहों पर, आप भी कहेंगे वाह !! ताज

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में प्री-वेडिंग शूट का क्रेज़ काफी बढ़ गया है। ज्यादातर लोग शादी से पहले कपल फोटोशूट करवाते हैं। जिसके लिए वो एक के बाद एक नई जगह तलाशते रहते हैं । कई लोग प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए थीम सेलेक्ट करते हैं और एक के बाद एक खूबसूरत जगहों पर प्री-वेडिंग […]

Advertisement
प्री-वेडिंग शूट के लिए जाएं ताजमहल के इन जगहों पर, आप भी कहेंगे वाह !! ताज
  • August 8, 2024 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में प्री-वेडिंग शूट का क्रेज़ काफी बढ़ गया है। ज्यादातर लोग शादी से पहले कपल फोटोशूट करवाते हैं। जिसके लिए वो एक के बाद एक नई जगह तलाशते रहते हैं । कई लोग प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए थीम सेलेक्ट करते हैं और एक के बाद एक खूबसूरत जगहों पर प्री-वेडिंग शूट रवाते हैं। प्री-वेडिंग शूट खास होना चाहिए। ताजमहल को प्यार के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। हम आपको बता दें कि ताजमहल में प्री-वेडिंग फोटोशूट की इजाजत नहीं है। ऐसे में आप आस-पास की जगहों पर फोटोशूट करवा सकते हैं।

दशहरा घाट

45 साल बाद ताजमहल तक पहुंचा यमुना का पानी, दिल्ली में नदी के जलस्तर में आई  कमी; हिमाचल में बारिश का अलर्ट - Yamuna river reaches Taj Mahal after 45  years water

ताजमहल के पास स्थित दशहरा घाट प्री-वेडिंग के लिए सबसे अच्छा रहेगा। यहां कई कपल प्री-वेडिंग शूट के लिए आते हैं। यहां आपको यमुना नदी के किनारे फोटोशूट करवाने का एक अलग ही मजा मिलेगा। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय इस जगह की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। यहां आप प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हैं। आपको यहां यमुना नदी पर छोटी नाव की सवारी करने का मौका मिल सकता है। साथ ही आप यहां फोटोशूट भी करवा सकते हैं। यहां से प्रकृति और ताजमहल का अनोखा नजारा देखा जा सकता है। आपने सोशल मीडिया पर यमुना घाट और ताज की कई तस्वीरें देखी होंगी। ताजमहल के नजदीक प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए यह बेहतर विकल्प है।

मेहताब बाग


आगरा में स्थित मेहताब बाग भी प्री-वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट रहेगा। यमुना नदी के दूसरी तरफ बने मेहताब बाग में फूलों, पेड़-पौधों की प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिलेगी। यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं। यहां से आप सुबह और शाम ताजमहल को एक टक निहार सकते हैं। इस जगह की खूबसूरती में प्री-वेडिंग फोटोशूट काफी अच्छा हो सकता है।

ताज नेचर वॉक

Taj Nature Walk Ticket Price 2024 | by Taj Mahal Guide | Medium
ताज नेचर वॉक ताजमहल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर आप हरियाली के बीच ताजमहल को निहार सकते हैं। ताजमहल को देखने के लिए यहां शाहजहां और मुमताज व्यू प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां आप अपने पार्टनर के साथ फोटो क्लिक करा सकते हैं। खासकर अगर आपको नेचर फोटोग्राफी का शौक है तो आप इस जगह पर प्री-वेडिंग शूट भी करवा सकते हैं।

यह भी पढ़े:-

Travelling: IRCTC लाया है जगन्नाथ पुरी जाना का टूर पैकेज

 

Advertisement