पेड़ और पक्षियों का नाता बहुत पुराना है
जहां वो अपना घर बनाते हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं
पेड़ भी पक्षियों को अपना दोस्त मानते हुए अपनी डगालों में उन्हें आसरा देते हैं
इस दुनिया में एक ऐसा पेड़ भी है जहां बैठते ही पक्षी की मौत हो जाती है
इस पेड़ का नाम पिसोनिया है, जिसे पक्षी पकड़ने वाला या फिर बर्लाइम ट्रीज और बर्ड कैचर भी कहा जाता है
इस पेड़ में एक गुच्छे में 200 से ज्यादा बीज होते हैं