भगोड़ी नहीं हैं शेख हसीना! बेहयाई पर उतरे छात्रों की हरकतें सिर झुका देंगी

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्ता पलट हो गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम पद छोड़कर भारत आ गईं हैं। शेख हसीना के देश छोड़ने पर कोई उन्हें डरपोक तो कोई भगोड़ी कह रहा है। हालांकि पीएम आवास से जो तस्वीरें आई हैं, वो हिलाकर रख देने वाला है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने पीएम आवास में घुसकर […]

Advertisement
भगोड़ी नहीं हैं शेख हसीना! बेहयाई पर उतरे छात्रों की हरकतें सिर झुका देंगी

Pooja Thakur

  • August 6, 2024 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्ता पलट हो गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम पद छोड़कर भारत आ गईं हैं। शेख हसीना के देश छोड़ने पर कोई उन्हें डरपोक तो कोई भगोड़ी कह रहा है। हालांकि पीएम आवास से जो तस्वीरें आई हैं, वो हिलाकर रख देने वाला है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने पीएम आवास में घुसकर न सिर्फ तोड़-फोड़ की बल्कि ऐसे हरकत पर उतर आएं कि लोगों की निगाहें शर्म से झुक गईं।

बांग्लादेश

बांग्लादेश

बेहयाई पर उतरे प्रदर्शनकारी

बांग्लादेश से प्रदर्शनकारियों की आई तस्वीरों ने महिला की मान-मर्यादा को छलनी कर दिया है। तस्वीरों को देखने के बाद इस तरह के सवाल उठने लगे कि अगर शेख हसीना वहां से नहीं भागी रहती तो फिर ये लोग उनका क्या हश्र करते। दरअसल पीएम आवास में लूटपाट के दौरान ये लोग प्रधानमंत्री शेख हसीना के ब्रा, ब्लाउज़ और साड़ी तक लूट कर ले गए। यहां तक की इन लोगों ने साड़ी पहन ली। ब्लाउज़ और ब्रा को हवा में लहरा रहे थे। तस्वीरें देखने के बाद लोग ये कहने को मजबूर हैं कि अगर शेख हसीना वहां से नहीं भागती तो उनका बहुत बुरा हाल किया जाता।

आंदोलन

आंदोलन

ये थी प्रदर्शन की वजह

बता दें कि 1971 में जब बांग्लादेश आजाद हुआ था तो वहां 80 फीसदी कोटा सिस्टम लागू हुआ। इसमें पिछड़े जिलों के लिए 40%, स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को नौकरी में 30% और महिलाओं को 10% का आरक्षण दिया गया। वहीं सामान्य छात्रों के लिए महज 20 फीसदी सीटें रखी गई। बाद में पिछड़े जिलों के आरक्षण को घटाकर 10% कर दिया गया। इसमें अल्पसंख्यकों के लिए 5% और विकलांग छात्रों के लिए 1% कोटा और जोड़ दिया गया। जिसके बाद सामान्य छात्रों के लिए 44% सीटें बचीं। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के बेटे-बेटियों को मिलने वाले आरक्षण में उनके पोते-पोतियों को भी जोड़ दिया गया। छात्र इसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। बाद में वो शेख हसीना के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए।

 

भरी मीटिंग में बांग्लादेश के तख्तापलट पर राहुल गांधी ने ये सरकार को क्या कह दिया?

नौकर 284 करोड़ का मालिक और हसीना गरीब, बांग्लादेशी पीएम की संपत्ति हैरान कर देगी…

Advertisement