एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट, हॉकी टीम खेलेगी सेमीफाइनल, जानें 11वें दिन का पूरा शेड्यूल Neeraj Chopra and Vinesh Phogat will be seen in action, hockey team will play semi-finals, know the complete schedule of the 11th day.
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन जहां भारत को कुछ निराशाओं का सामना करना पड़ा, वहीं कुछ एथलीटों ने पदक की ओर कदम बढ़ा दिए। अब तक भारत 3 मेडल जीत चुका है. अब आज यानी ओलंपिक के 11वें दिन 06 अगस्त मंगलवार को कई भारतीय सितारे मैदान पर नजर आएंगे. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आएंगे. इसके अलावा स्टार महिला पहलवान विनेशा फोगाट भी आज एक्शन में नजर आएंगी. इसके अलावा गोल्ड मेडल की ओर बढ़ रही हॉकी टीम आज सेमीफाइनल खेलेगी.
एथलेटिक्स में सबसे पहला एक्शन देखने को मिलेगा भाला फेंक खिलाड़ी किशोरी जेना का, जो दोपहर 1:50 बजे से एक्शन में होंगी. फिर 3:20 बजे से दिखेगा नीरज चोपड़ा का एक्शन. नीरज भाला फेंक के ग्रुप-B में मौजूद हैं, जबकि किशोर जेना ग्रुप- A का हिस्सा हैं. इस बीच कुश्ती में विनेश फोगाट का एक्शन देखने को मिलेगा, जो दोपहर 2:44 बजे से महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में राउंड-16 के लिए उतरेंगी. राउंड 16 में फोगाट का मुकाबला जापान की युई सुसाकी से होगा. फिर रात 10:30 बजे से भारतीय हॉकी टीम का एक्शन देखने को मिलेगा.
एथलेटिक्स
पुरुष भाला फेंक ग्रुप A – किशोर जेना – दोपहर 1:50 बजे
महिलाओं की 400 मीटर रेपेचेज़ हीट 1 – किरण पहल – दोपहर 2:50 बजे
पुरुष भाला फेंक ग्रुप B – नीरज चोपड़ा – दोपहर 3:20 बजे
टेबल टेनिस
पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ़ 16 – भारत Vs चीन – दोपहर 1:30 बजे
कुश्ती
महिलाओं का 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 – विनेश फोगाट Vs युई सुसाकी – दोपहर 2:44 बजे
महिलाओं के 50 किग्रा क्वार्टरफ़ाइनल – (योग्यता के आधार पर)
महिलाओं का 50 किग्रा सेमीफाइनल – (योग्यता के आधार पर) रात 9:45 बजे
हॉकी
पुरुष सेमीफ़ाइनल – भारत Vs जर्मनी – रात 10:30 बजे
Also read…