Advertisement

झूठ बोले कौवा काटे…पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस बोले

मुंबई: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को लेकर अनिल देशमुख के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
झूठ बोले कौवा काटे…पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस बोले
  • August 5, 2024 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को लेकर अनिल देशमुख के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इससे जुड़े मीडिया के सवालों पर कहा कि झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो मत. महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों लगातार देवेंद्र फडणवीस और अनिल देशमुख के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है.

अनिल देशमुख ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार को गिराने के लिए देशमुख के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कहकर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह को गिरफ्तारी से बचाने की कोशिश की थी. हालांकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देशमुख के दावों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया.

देशमुख ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया

वहीं मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आज यानी सोमवार को मनसुख हिरेन हत्या मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह उनकी कल्पना की उपज है. ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. मुझे समझ नहीं आता कि इतने सालों के बाद उनके साथ क्या हुआ है, केवल मनोचिकित्सक ही इसका उत्तर दे सकता है.

भरी संसद में मोदी के मंत्री ने अखिलेश की सांसद को खूब सराहा.. Video

Advertisement