Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बिना ड्राइवर चलते ट्रक पर कूदकर लड़की ने लगाया ब्रेक, वीडियो देख आप भी होजाएंगे हैरान

बिना ड्राइवर चलते ट्रक पर कूदकर लड़की ने लगाया ब्रेक, वीडियो देख आप भी होजाएंगे हैरान

आज भी कुछ लोग लड़कियों को कमजोर समझते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस सोच को गलत साबित कर दिया है।

Advertisement
Girl jumps on driverless truck and applies brakes shock viral video Girl jumps on driverless truck and applies brakes shock viral video
  • August 5, 2024 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Trending Video: आज भी कुछ लोग लड़कियों को कमजोर समझते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस सोच को गलत साबित कर दिया है। इस वीडियो में एक लड़की ने अपनी हिम्मत और समझदारी से ऐसा काम किया कि सभी को उसकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।

बिना ड्राइवर के चलने लगा ट्रक

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक बिना ड्राइवर के चलने लगा। ट्रक के सामने एक मुख्य सड़क थी, जहां से लगातार गाड़ियां गुजर रही थीं। ऐसे में अगर ट्रक सड़क पर पहुंचता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

लड़की की हिम्मत और बुद्धिमानी

लड़की ने हालात को भांपते हुए तुरंत कार्रवाई की। वह चलते ट्रक पर कूद गई और केबिन में जाकर हैंडब्रेक खींच दिया। उसकी इस हिम्मत भरी कार्रवाई से ट्रक अपनी जगह पर रुक गया।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। कई लोगों ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है। लोगों ने मजेदार टिप्पणियां भी कीं। किसी ने कहा कि लड़की ने बड़ा हादसा टाल दिया, तो किसी ने ट्रक को हाथ से खींचने वाले शख्स पर मजाकिया कमेंट किए। इस घटना ने दिखा दिया कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं और मुश्किल हालात में वे भी अद्भुत काम कर सकती हैं।

 

ये भी पढ़ें: सियासी संकट में Sheikh Hasina का बांग्लादेश, सोशल मीडिया पर 6 VIDEOS में दिखा प्रदर्शनकारियों का बर्ताव

Advertisement