8 साल बाद रिटायर हो जाएंगे गौतम अडानी,बेटे के अलावा इनको भी सौंप सकते हैं कारोबार की कमान Gautam Adani will retire after 8 years, apart from his son, he can also hand over the command of the business to him.
नई दिल्ली : देश के बड़े- बड़े कारोबारी समूहों में हमेशा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को कारोबार की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. ये जिम्मेदारी हमेशा से विवादों में रहती है. रिलायंस से लेकर गोदरेज और केके मोदी समूह जैसे ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें कारोबारी साम्राज्य के बंटवारे से जुड़े विवाद कोर्ट तक पहुंचे हैं और सुर्खियों में रहे हैं. देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी अपने परिवार को ऐसी स्थिति में डालने से बचाना चाहते हैं।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी 70 साल में रिटायर होने की योजना बना रहे हैं. अभी गौतम अडानी 62 साल के हैं. यानी आठ साल बाद वह सक्रिय कारोबार से संन्यास लेने वाले हैं. गौतम अडानी की योजना के मुताबिक उनके बाद कारोबार की जिम्मेदारी अपने बेटों के अलावा अपने भतीजों को भी दे सकते हैं।
गौतम अडानी के रिटायर होने के बाद लाखों करोड़ रुपये के कारोबार की जिम्मेदारी उनके बेटे करण अडानी व जीत अडानी और भतीजे प्रणव अडानी व सागर अडानी संभालेंगे. गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी अभी अडानी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं.वहीं, उनके छोटे बेटे जीत अडानी अडानी एयरपोर्ट्स का कामकाज संभाल रहे हैं. इसके अलावा उनके भतीजे प्रणव अडानी अभी अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हैं. उनके दूसरे भतीजे सागर अडानी अडानी ग्रीन एनर्जी में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं
गौतम अडानी रिटायर होने के बाद अपने कारोबार में चारों उत्तराधिकारियों को बराबर जिम्मेदारी देने वाले हैं. वहीं अडानी ग्रुप की चेयरमैन की जिम्मेदारी बड़े बेटे करण अडानी या भतीजे प्रणव अडानी को दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराधिकार का हस्तांतरण अडानी फैमिली ट्रस्ट के जरिए किया जाएगा.