आज के समय में मोबाइल फोन के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है

हम इसके बिना अपनी जिंदगी को इमैजिन भी नहीं कर सकते हैं

शॉपिंग, पढ़ाई, फोटो खींचना इत्यादि हर काम फोन से ही होता है

दुनिया का पहला फोन 1984 में आया था, 50 साल पहले इस फोन को मोटोरोला कंपनी ने बनाया था

Motorola DynaTAC 6000X को पहली बार अमेरिका की मार्केट में शुरू किया था

इस फोन को बाजार में 37,500 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था