Apple यूजर्स रहें सावधान, लीक हो सकती है प्राइवेसी, केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट Apple users be careful, privacy may be leaked, central government issued alert
नई दिल्ली: अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. केंद्र सरकार ने साइबर क्राइम को लेकर IT सेल को अलर्ट किया है. इसके साथ ही iPhone, iPad और सभी Apple यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है. Apple यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा गया है कि सतर्क रहें अन्यथा स्पैम कॉल, मैसेज या फोन स्पूफिंग के जरिए महत्वपूर्ण जानकारी और डेटा लीक हो सकता है।
केंद्र सरकार के सुरक्षा सलाहकार इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है और इसे गंभीर स्थिति माना है. CERT एडवाइजरी के मुताबिक, Apple प्रोडक्ट्स में कई खामियां पाई गई हैं, जिसकी वजह से हमलावर संवेदनशील जानकारी तक पहुंच सकते हैं. CERT का कहना है कि हैकर्स फोन में मौजूद अहम जानकारियां लीक कर सकते हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बाधाओं को पार करना, सेवा से इनकार करना और सिस्टम पर स्पूफिंग हमलों की भी अनुमति दी जा सकती है।
इससे पहले Apple ने पिछले हफ्ते ही अपने लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट शेयर किए थे. और नवीनतम संस्करण आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया गया था, जिसे सभी उपयोगकर्ता पढ़ सकते हैं. अब CERT-In ने सभी यूजर्स से Apple के जरिए अपलोड किए गए जरूरी सॉफ्टवेयर के अपडेट अप्लाई करने को कहा है. चलिए आगे जानते हैं Apple सॉफ़्टवेयर की जिन सीरीज में कमज़ोरियाँ पाई गई हैं
1. इन सीरीज में कमज़ोरियाँ पाई गई हैं 17.6 और 16.7.9 से पहले की iOS और iPadOS सीरीज, 14.6 से पहले की macOS सीरीज, 13.6.8 से पहले की macOS वेंचुरा सीरीज शामिल हैं।
2. इसके अलावा 12.7.6 से पहले की macOS मोंटेरी सीरीज, 12.7.6 से पहले की watchOS सीरीज 10.6, 17.6 से पहले की tvOS सीरीज और अन्य सीरीज शामिल हैं।
Also read….
Aamir Khan Retirement: आमिर खान, क्या अब एक्टिंग से लेंगे संन्यास? बेटे जुनैद ने किया खुलासा