लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार देर रात पुलिस मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली एक बदमाश को लग गई जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश के एक साथी को दबोच लिया गया है, जबकि इसका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।आरोपी लूट की घटना […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार देर रात पुलिस मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली एक बदमाश को लग गई जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश के एक साथी को दबोच लिया गया है, जबकि इसका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली से नोएडा आए हुए थे।
आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 3 गले की चेन, 5300 रुपये नकद और 01 घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसके अलावा घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। थाना फेस-1 पुलिस गोल चक्कर से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर सेक्टर-15ए के पीछे पुलिस फोर्स चेकिंग कर रही थी। तभी 03 संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने चेकिंग करने के लिए रोका तो बदमाश तेजी से मोटरसाइकिल चलाते हुए सेक्टर-16 की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। करीब 100 मीटर की दूरी पर जाकर मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई।
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों ने अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। लेकिन बदमाश नही माने। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान शाहरुख पुत्र रियाजुद्दीन के रूप में हुई है जो त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार फेस-1 दिल्ली में रहता है। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ेः-बस ड्राइवर बना पागल आशिक, कलाई काट कर खून से भरदी महिला यात्री की मांग