जयपुर: राजस्थान के कोटा में एक तांत्रिक ने उपचार के नाम पर एक व्यक्ति को डंडों से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.
जयपुर: राजस्थान के कोटा में एक तांत्रिक ने उपचार के नाम पर एक व्यक्ति को डंडों से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. तांत्रिक ने पांच दिन तक झाड़ फूंक के नाम पर व्यक्ति को पीटता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के बेटे ने पुलिस को इस मामले में शिकायत दी है, जिसके बाद मामली की जांच की जा रही है.
वहीं कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र के बापू नगर के रहने वाले बृज मोहन सुमन (52) के बेटे हरि शंकर ने बताया कि उसके पिता एक फैक्ट्री में काम करते थे. उनकी तबीयत कुछ दिन पहले खराब हो गई थी. इसके बाद 21 जुलाई को कोटा जिले के सुल्तानपुर में तांत्रिक रामजी गुर्जर के पास इलाज के लिए उन्हें लेकर गए, जहां तांत्रिक ने 11,500 रुपये मांगे और उन्हें वहीं छोड़ने के लिए कहा. इसके बाद पैसों का इंतजाम करने के लिए मैं वापस आ गया.
21 जुलाई से 26 जुलाई तक उसने पिता के हाथ पैर बांध दिए और इस दौरान उन्हें डंडों से पीटता रहा. पांच दिन बाद रात को तांत्रिक ने पिता को कोटा भेज दिया. अगले दिन जब मैंने कोटा पहुंचा तो पिता की शरीर पर नीले निशान थे और हाथ-पैर से मांस निकल रहा था. उस स्थिति में पिता को कोटा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करन शर्मा का कहा कि पीड़ित परिवार ने 1 अगस्त को शिकायत दी है और इस मामले की जांच सीओ शिवम जोशी को सौंपी गई हैं.
Also read…