Advertisement

iTV सर्वे में राहुल गांधी द्वारा ED पर की गई बयानबाजी की खुली पोल!

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापे की योजना बना रही है. उनके इस बयान पर भाजपा के राष्ट्र महासचिव दुष्यंत गौतम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह चोर की दाढ़ी में तिनका है. जब आप गलत […]

Advertisement
iTV सर्वे में राहुल गांधी द्वारा ED पर की गई बयानबाजी की खुली पोल!
  • August 2, 2024 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापे की योजना बना रही है. उनके इस बयान पर भाजपा के राष्ट्र महासचिव दुष्यंत गौतम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह चोर की दाढ़ी में तिनका है. जब आप गलत काम करेंगे और ईडी के दायरे में आएंगे तो आप पर छापेमारी होगी. आप यह भूल जाएं कि आप एक रजवाड़े में पैदा हुए हैं. यहां पर लोकतंत्र है. इसमें कोई भी व्यक्ति बड़ा नहीं है. यदि आपने कोई गलत काम किया है तो ईडी छापेमारी करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि आप गलत काम करने में माहिर हैं. वहीं इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. ईडी पर बयानबाजी करके राहुल गांधी क्या केंद्रीय जांच एजेंसियों पर दबाव बना रहे हैं?

हां- 65.00%
नहीं- 30.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Q. क्या केंद्रीय जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर राहुल सवाल कर रहे हैं?

हां- 74.00%
नहीं- 21.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Q. क्या विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई होगी, तो केंद्रीय जांच एजेंसियों पर शक करना सही है?

हां- 51.00%
नहीं- 46.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. क्या आप मानते हैं, केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधियों को दबाने के लिए करती है?

हां- 54.00%
नहीं- 43.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. पीएम मोदी कहते हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, क्या एजेंसियों की रेड और गिरफ्तारियां इसी के चलते ज्यादा है?

हां- 65.00%
नहीं- 28.00%
कह नहीं सकते- 7.00%

Also read…

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम

Advertisement