Advertisement

Independence Day पर Amazon लाया धमाकेदार ऑफर, 99 में कुछ भी मिलेगा

नई दिल्ली: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और स्वतंत्रता दिवस करीब है. इसी मौके पर अमेज़न लेकर आ रहा है धमाकेदार सेल जो 15 अगस्त तक चलने वाली है. तो अगर आप भी इस सेल का हिस्सा बनना चाहते है तो जान लीजिए कब शुरू हो रही है अमेज़न की यह Great Freedom […]

Advertisement
Independence Day पर Amazon लाया धमाकेदार ऑफर, 99 में कुछ भी मिलेगा
  • August 2, 2024 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और स्वतंत्रता दिवस करीब है. इसी मौके पर अमेज़न लेकर आ रहा है धमाकेदार सेल जो 15 अगस्त तक चलने वाली है. तो अगर आप भी इस सेल का हिस्सा बनना चाहते है तो जान लीजिए कब शुरू हो रही है अमेज़न की यह Great Freedom Festival sale.

5 अगस्त से शुरू

ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल खास तौर पर भारत की स्वतंत्रता को सेलिब्रेट करने के लिए शुरू की जा रही है. बता दें, यह सेल 6 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाली है. इसमें कई सारे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं जो लोग अमेज़न के मेंबर्स है, वो 5 अगस्त से इस Great Freedom Festival sale का हिस्सा बन सकते है और भारी डिस्काउंट पर कई चीज़े खरीद सकते हैं.

sale independence day

99 रुपए में क्या मिलेगा

ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल का लाभ उठाने वाले 99 रुपए में भी शॉपिंग कर सकते है. इस बार 99 रुपए में अमेज़न कई सारे प्रोडक्ट्स पेश करने वाला है. जानकारी के अनुसार इसमें कम्प्यूटर एसेसरीज से लेकर स्मार्टफोन के हेडफोन तक सब 99 रुपए में मिलने वाला है. ऐसे में आप भी इस सेल का फायदा उठा सकते है और इसका हिस्सा बन सकते है.

यह भी पढ़ें: बारिश में फोन भीग जाने पर इन टेक्निक का यूज करें, भुल के भी चावल के डब्बे में…

Advertisement