Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • समंदर किनारे बिना कपड़ों के दिखी युवती, फिर एक महिला ने जो किया वो…

समंदर किनारे बिना कपड़ों के दिखी युवती, फिर एक महिला ने जो किया वो…

नई दिल्ली: एक महिला बीच पर घूमने के दौरान बिना कपड़ों के एक शरीर देखकर बुरी तरह से डर गई, उसे लगा कि किसी ने महिला की हत्या कर दी है और उसके चेहरे को जमीन में दफना दिया है.

Advertisement
समंदर किनारे बिना कपड़ों के दिखी युवती, फिर एक महिला ने जो किया वो…
  • August 2, 2024 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: एक महिला बीच पर घूमने के दौरान बिना कपड़ों के एक शरीर देखकर बुरी तरह से डर गई, उसे लगा कि किसी ने महिला की हत्या कर दी है और उसके चेहरे को जमीन में दफना दिया है. ये सोचकर महिला बुरी तरह से घबरा गई और पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की तो दंग रह गया. समंदर किनारे पड़े शव की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

यह मामला न्यूजीलैंड के टापुआ बीच का बताया जा रहा है, जहां एक महिला अपने कुत्ते के साथ सुबह के समय घूमने पहुंची थी, इस दौरान महिला ने देखा कि समंदर किनारे एक शव पड़ा हुआ हुआ है. रेत में शव का चेहरा धंसा हुआ है और बाकी का हिस्सा बाहर है. जब महिला ने देखा तो वह बुरी तरह डर गई और पुलिस को फोन कर दिया लेकिन जब पुलिस पहुंची तो एक अलग ही कहानी उभरकर सामने आई.

शरीर देखकर डरी महिला

वहीं महिला जिसे शव समझ रही थी वो एक इंसान की तरह दिखने वाली सेक्स डॉल है. महिला ने पुलिस को बताया कि समंदर किनारे मुझे यह एकदम एक इंसान लग रही थी. इसमें नाखून थे जिसे देखकर मैं पूरी तरह से डर गई और पुलिस को फोन कर दिया. महिला ने आगे कहा कि जब पुलिस ने इसकी जांच की तो हमने राहत की सांस ली.

Also read…

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम

Advertisement