नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में तेजी बढ़ती जा रही है इसी बीच गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपना नया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का एक वेरिएंट Eblu Feo X को लॉन्च किया है। बता दें, इस फैमिली ई-स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी इस स्कूटर के साथ 3 साल के […]
नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में तेजी बढ़ती जा रही है इसी बीच गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपना नया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का एक वेरिएंट Eblu Feo X को लॉन्च किया है। बता दें, इस फैमिली ई-स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी इस स्कूटर के साथ 3 साल के अलावा 30,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।
Eblu Feo X में 2.36 किलोवाट की Li-ion बैटरी है, जो 110 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है. इससे बैटरी की शेल्फ लाइफ को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स उपलब्ध है – इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर। इसके ज़रिए राइडर अपनी ड्राइविंग अंदाज़ के अनुसार चयन कर सकते हैं। इसके अलावा Eblu Feo X में पांच रंगों जैसे सियान ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक व्हाइट में उपलब्ध है। इसके साथ इस स्कूटर में 28 लीटर का स्टोरेज स्पेस, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल ट्यूब ट्विन शॉकर जैसी सुविधाएँ हैं। इसके दोनों पहियों पर CBS डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो इसकी सुरक्षा को बढ़ाते हैं। इसमें हाई-रिज़ॉल्यूशन AHO LED हेडलैंप और LED टेल लैंप भी दिए गए हैं।
इस स्कूटर का डायमेंशन 1850 मिमी लंबाई, 1140 मिमी ऊंचाई और 1345 मिमी व्हीलबेस है। इसमें 7.4 इंच का डिजिटल फुल-कलर डिस्प्ले है, जो सर्विस अलर्ट, साइड स्टैंड सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन असिस्टेंट और अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी देता है। स्कूटर को चार्ज करने के लिए 60 वोल्ट का होम चार्जर भी है, जो लगभग 5 घंटे 25 मिनट में इसकी बैटरी को पूरा कर देता है। Eblu Feo X में आरामदायक सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपनी डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ाते करते हुए 74 डीलरों के साथ इस साल के आखिर तक 100 डीलरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें: MG Windsor ला रही नई इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी खासियत