Advertisement

Champions Trophy 2025: ICC ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दिए 586 करोड़!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के

Advertisement
Champions Trophy 2025: ICC ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दिए 586 करोड़!
  • August 1, 2024 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के लिए 586 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होगा, लेकिन भारत की टीम वहां खेलने के लिए तैयार नहीं है।

ICC का बजट आवंटन

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करीब 7 करोड़ डॉलर का बजट मंजूर किया है। भारतीय रुपए में यह राशि लगभग 586 करोड़ रुपए बनती है। आईसीसी की वित्त और वाणिज्य समिति ने इस बजट को मंजूरी दी है, जिसकी अध्यक्षता बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की।

भारत टीम का पाकिस्तान जाने से इंकार

भारत की टीम पाकिस्तान जाकर खेलने के लिए तैयार नहीं है। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है, तो उसके मैच श्रीलंका या दुबई में हो सकते हैं। इस स्थिति में खर्च बढ़ जाएगा, इसी वजह से आईसीसी ने पाकिस्तान के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया है। अगर भारतीय टीम किसी अन्य वेन्यू पर खेलती है, तो इसके लिए 45 लाख डॉलर अतिरिक्त दिए गए हैं, हालांकि यह राशि कम हो सकती है।

संभावित हाईब्रिड मॉडल

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल के तहत भी हो सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को टीम इंडिया को पाकिस्तान लाने के लिए राजी करने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

 

ये भी पढ़ें: महिला बॉक्सर को पुरुष से लड़ा दिया… पेरिस ओलंपिक में हुई खुलेआम बेईमानी!

Advertisement