केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को साल में 300 रुपये की सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर मिलते हैं।
LPG Prices: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को साल में 300 रुपये की सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर मिलते हैं। इस योजना के तहत सामान्य गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से घटकर 503 रुपये हो जाती है। अब महाराष्ट्र सरकार ने भी इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
महाराष्ट्र सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना’ के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने के साथ-साथ साल में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है। यह योजना विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू की जा रही है और इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति और ग्राहक संरक्षण विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ उन लाभार्थियों को मिलेगा जिनके नाम पर पहले से गैस कनेक्शन है। ‘मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना’ का लाभ एक परिवार के केवल एक सदस्य को मिलेगा। इसके तहत परिवारों को साल में 14.2 किलोग्राम के तीन गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। 1 जुलाई 2024 के बाद जारी किए राशन कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को 300 रुपये की सब्सिडी अगले आठ महीने यानी 31 मार्च 2024 तक जारी रखने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत अब तक देशभर की 9 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं और उन्हें प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी मिल रही है।
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder: महंगाई का नया झटका, आज से बढ़े कमर्शियल सिलेंडर के दाम