Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh: उज्जैन में लगा जन संवाद कैंप, लोगों की समस्या सुनकर समाधान निकालेंगे अधिकारी

Madhya Pradesh: उज्जैन में लगा जन संवाद कैंप, लोगों की समस्या सुनकर समाधान निकालेंगे अधिकारी

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लोगों की समस्या का समाधान निकालने के लिए जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement
Madhya Pradesh: उज्जैन में लगा जन संवाद कैंप, लोगों की समस्या सुनकर समाधान निकालेंगे अधिकारी
  • August 1, 2024 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लोगों की समस्या का समाधान निकालने के लिए जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये शिविर उज्जैन शहर के हर वार्डों में लगाकर लोगों की समस्याओं का निदान किया जाएगा. इस शिविर में 18 विभागों के कर्मचारी भाग ले रहे हैं.

इस संबंध में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम के जरिए जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये शिविर उज्जैन के सभी वार्डों में निर्धारित तिथि पर आयोजित किया जाएगा. वहीं शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है. इस दौरान पुलिस विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. शिविर के जरिए लोगों की मौखिक और लिखित शिकायत ली जाएगी और उसका निदान भी किया जाएगा.

पूर्व सीएम ने शुरू की थी जनसुनवाई

मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी विभागों में लोगों की शिकायत का समाधान करने के लिए प्रत्येक मंगलवार जनसुनवाई के जरिए ये व्यवस्था शुरू की थी. दूसरी ओर सीएम मोहन यादव के निर्देश पर जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके जरिए सभी विभागों के अधिकारी लोगों की समस्या का निदान कर रहे हैं.

Also Read…

Birthday Special: ऐसी हैं तापसी पन्नू की लव स्टोरी, ओलंपिक मेडलिस्ट हैं उनके पति

Advertisement