इस  देश में नहीं रहता एक भी हिंदू फिर भी बना हुआ है सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

हिंदू धर्म को दुनिया का तीसरा बड़ा और इतिहास का पुराना धर्म माना जाता है

हिंदू धर्म के लोग दुनिया के हर कोने में पाए जाते हैं

इतना बड़ा धर्म होने के बाद भी एक देश ऐसा हैं

जहां आज भी एक भी हिंदू नहीं है, यहां आधिकारिक तौर पर कोई हिंदू धर्म का नहीं है

इस देश का नाम कंबोडिया है, यहां एक खूबसूरत और अद्भुत हिंदू मंदिर है

इस मंदिर का नाम अंगकोरवाट है, इस देश के राष्ट्रीय झंडे पर भी इस मंदिर का चित्र बना है

यहीं नहीं, ये इकलौता ऐसा देश है जिसके झंडे पर मंदिर बना है 

यहां का राष्ट्रीय झंडा कई बार बदला गया है मगर मंदिर का चित्र नहीं हटाया गया