Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाहर पेपर लीक, अंदर वाटर लीक, नई संसद की छत से पानी टपकने पर विपक्ष ने कसा तंज

बाहर पेपर लीक, अंदर वाटर लीक, नई संसद की छत से पानी टपकने पर विपक्ष ने कसा तंज

नई दिल्ली: बीती रात दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई जगह पर जलभराव हो गया, यहा तक कि नई संसद की बिल्डिंग की छत से भी पानी टपकने लगा। तमिलनाडु के विरुधुनगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में पानी के रिसाव […]

Advertisement
Parliament Roof Leaking
  • August 1, 2024 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: बीती रात दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई जगह पर जलभराव हो गया, यहा तक कि नई संसद की बिल्डिंग की छत से भी पानी टपकने लगा। तमिलनाडु के विरुधुनगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में पानी के रिसाव का एक वीडियो साझा किया और कहा कि वह इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे।

बाहर पेपर लीक, अंदर पानी लीक

टैगोर ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, “बाहर पेपर लीक, अंदर पानी लीक। राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव नए भवन में मौसम संबंधी जरूरी मुद्दों को उजागर करता है, जिसे एक साल पहले ही बनाया गया है। इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया जाएगा।”

पुरानी संसद में वापस चलो- अखिलेश 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘इस नई संसद से तो अच्छी तो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न पुरानी संसद में वापस चला जाए, कम से कम तब तक तो जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही हैं कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना उनकी सोची-समझी साजिश का हिस्सा है या फिर।’

ये भी पढ़ेः-क्रडिट कार्ड से लेकर गैस सिलेंडर और गूगल मैप तक, आज से लागू इन 6 बड़े बदलावों से आम आदमी की जेब पर पड़ेगा कितना असर

Advertisement