• होम
  • देश-प्रदेश
  • ओडिशा में सरकार बनाते ही नवीन पटनायक को कमजोर करने में जुटी बीजेपी, इस नेता को तोड़ा

ओडिशा में सरकार बनाते ही नवीन पटनायक को कमजोर करने में जुटी बीजेपी, इस नेता को तोड़ा

भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हार के बाद नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) को झटके लगना जारी हैं. इस बीच बीजेडी की राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. बताया जा […]

(PM Modi-Naveen Patnaik)
inkhbar News
  • July 31, 2024 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हार के बाद नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) को झटके लगना जारी हैं. इस बीच बीजेडी की राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. बताया जा रहा है कि मोहंता अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकती हैं.

ममता ने नवीन पटनायक को भेजा इस्तीफा

ममता मोहंता ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि मैंने आज राज्यसभा सदस्य पद छोड़ दिया. बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक को मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आपने (नवीन पटनायक) मुझे राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनकर अपने जिले मयूरभंज और ओडिशा राज्य की सेवा करने का अवसर दिया, उसके लिए मैं आपकी आभारी हूं.

2024 के चुनावों में बीजेडी को लगा झटका

मालूम हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लोकसभा चुनाव में जहां नवीन पटनायक की पार्टी राज्य की 21 में से एक भी सीट हासिल नहीं हुई. वहीं, विधानसभा में उसे अपनी करीब ढाई दशक की सत्ता गंवानी पड़ी. 147 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 78 सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाई है.

यह भी पढ़ें-

ओडिशा: पूर्व सीएम नवीन पटनायक के सहयोगी वीके पांडियन ने आखिरकार राजनीति से क्यों लिया संन्यास, जानिए वजह