Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SL: गंभीर के फैसले ने पलट दिया मैच का रुख, जानें कैसे मिली भारत को बड़ी जीत

IND vs SL: गंभीर के फैसले ने पलट दिया मैच का रुख, जानें कैसे मिली भारत को बड़ी जीत

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया। हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट था

Advertisement
IND vs SL: गंभीर के फैसले ने पलट दिया मैच का रुख, जानें कैसे मिली भारत को बड़ी जीत
  • July 31, 2024 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

India vs Sri Lanka: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया। हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट था और उनका आखिरी टी20 मैच में लिया गया खास फैसला मैच का रुख बदल गया।*

टीम इंडिया की रोमांचक जीत

टीम इंडिया ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराकर टी20 सीरीज का आखिरी मैच जीता। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 137 रन बनाए। श्रीलंका ने भी 8 विकेट पर 137 रन बनाए। 19वें ओवर में रिंकू सिंह ने 3 रन देकर 2 विकेट झटके, और 20वें ओवर में सूर्या ने 5 रन देकर 2 विकेट लिए।

गंभीर के फैसले की तारीफ

सूर्या और रिंकू का शानदार ओवर देखकर सोशल मीडिया पर गंभीर की खूब तारीफ हुई। फैंस ने गंभीर को सराहा और उनके फैसले को मैच का निर्णायक मोड़ बताया। सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की।

सीरीज का परिणाम

पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से हराया। दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की, और तीसरा टी20 मैच सुपर ओवर में जीता।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और श्रीलंका के बीच अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 2 अगस्त, दूसरा 4 अगस्त, और आखिरी मैच 7 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: IPL में विदेशी खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन? BCCI ले सकता है बड़ा फैसला, टीम मालिक परेशान

Advertisement