अनुराग ठाकुर ने राहुल की जाति पूछी तो भड़के संजय सिंह, बोले- गोलीमार छाप नेता हैं, BJP में हर काम…’

अनुराग ठाकुर ने राहुल की जाति पूछी तो भड़के संजय सिंह, बोले- गोलीमार छाप नेता हैं, BJP में हर When Anurag Thakur asked Rahul's caste, Sanjay Singh got angry, said - Golimar is a raid leader, every work is done in BJP...काम...

Advertisement
अनुराग ठाकुर ने राहुल की जाति पूछी तो भड़के संजय सिंह, बोले- गोलीमार छाप नेता हैं, BJP में हर काम…’

Shikha Pandey

  • July 31, 2024 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

NEW DELHI :लोकसभा में मंगलवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस मामले पर विपक्षी नेता अनुराग ठाकुर समेत बीजेपी को आड़े हाथों ले रहे हैं. अब इस कड़ी में आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिग्गज नेता संजय सिंह ने भी अनुराग ठाकुर पर हमला बोला है.संजय सिंह ने कहा कि अनुराग ठाकुर गोलीमार छाप नेता हैं 

बीजेपी पिछड़ा विरोधी

बीजेपी में कोई काम जाति पूछकर किया जाता है . राम नाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति थे लेकिन अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर शिलान्यास में उन्हें नहीं बुलाया. इसका प्रमुख कारण उनका जाति-दलित था. वहीं द्रौपदी मूर्मू राष्ट्रपति हैं. ना ही उनको संसद के उद्घाटन में बुलाया न मंदिर के उद्घाटन में बुलाया. कारण जाति-आदिवासी. अखिलेश यादव प्रभु श्री राम का दर्शन करने के लिए गए थे .उनके दर्शन के बाद गंगाजल से मंदिर को धोया गया . कारण जाति-पिछड़ा वर्ग

कांग्रेस सांसदो ने जताई आपत्ति

कांग्रेस सदस्यों ने इसको लेकर गहरी आपत्ति जताई तथा सदन में पुरजोर हंगामा किया. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया है. अनुराग ठाकुर की यह टिप्पणी अभी भी सदन कार्यवाही का हिस्सा है, हालांकि उनके भाषण के कुछ अन्य अंश को हटा दिया गया हैं. वहीं इस भाषण की प्रधानमंत्री मोदी सराहना की – वहीं इस भाषण की प्रधानमंत्री मोदी ने सराहना की.

ये भी पढ़ें: आतिशी का बड़ा ऐलान, दिल्ली सरकार लाएगी कोचिंग रेगुलेशन एक्ट

Advertisement