Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केरल सरकार की लापरवाही से गई लोगों की जान- वायनाड हादसे पर गृहमंत्री शाह का बड़ा दावा

केरल सरकार की लापरवाही से गई लोगों की जान- वायनाड हादसे पर गृहमंत्री शाह का बड़ा दावा

तिरुवनन्तपुरम/नई दिल्ली: केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि केरल सरकार को एक हफ्ते पहले ही अलर्ट किया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने चेतावनियों को नजरअंदाज किया. शाह ने कहा कि अगर केरल सरकार अलर्ट जारी होने के […]

Advertisement
केरल सरकार की लापरवाही से गई लोगों की जान- वायनाड हादसे पर गृहमंत्री शाह का बड़ा दावा
  • July 31, 2024 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

तिरुवनन्तपुरम/नई दिल्ली: केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि केरल सरकार को एक हफ्ते पहले ही अलर्ट किया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने चेतावनियों को नजरअंदाज किया. शाह ने कहा कि अगर केरल सरकार अलर्ट जारी होने के बाद लोगों को अलग जगह शिफ्ट कर देती तो शायद इतने लोगों को घटना में अपनी जान नहीं गंवानी नहीं पड़ती.

मृतकों को दी श्रद्धांजलि

संसद में उच्च सदन यानी राज्यसभा में बोलते हुए गृह मंत्री शाह ने बुधवार-31 जुलाई को केरल की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इस घटना में जितने लोगों की मौत हुई है और जो घायल हुए हैं, उन सभी के परिजनों के साथ मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

शाह ने और क्या कहा

इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार की ओर से 23 जुलाई को केरल सरकार को चेतावनी जारी की गई थी. इसके बाद 24-25 जुलाई को फिर से चेतावनी जारी की गई थी. फिर 26 जुलाई को जारी चेतावनी में बताया गया कि 20 सेंटी मीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है, भूस्खलन भी होने की संभावना है, साथ में मिट्टी गिर सकती है और लोग दब कर मर भी सकते हैं. इन चेतावनियों के बावजूद केरल सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया.

यह भी पढ़ें-

वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 175 की मौत, 220 अभी भी लापता

Advertisement