Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति D.El.Ed में नामांकन के लिए कब जारी करेगी दूसरी सूची?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति D.El.Ed में नामांकन के लिए कब जारी करेगी दूसरी सूची?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति D.El.Ed में नामांकन के लिए कब जारी करेगी दूसरी सूची? When will Bihar School Examination Board release the second list for enrollment in D.El.Ed?

Advertisement
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति D.El.Ed में नामांकन के लिए कब जारी करेगी दूसरी सूची?
  • July 31, 2024 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर नामांकन के लिए दूसरी सूची 2 अगस्त 2024 को जारी करेगी. सूची जारी होने के बाद 3 अगस्त से 7 अगस्त तक नामांकन होंगे. आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. नामांकन के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 से 7 अगस्त तक है. जिन आवेदकों को दूसरे चरण में नामांकन के लिए संस्थान आवंटित किया गया है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपना नामांकन 7 अगस्त तक करा लें. जो आवेदक उक्त अवधि के भीतर अपने आवंटित संस्थान में नामांकन नहीं कराएंगे, उनकी अगले चरण के लिए उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

नोट करें ये डेट

1. दूसरी चयन सूची जारी होने की तिथि – 02.08.2024

2. आवेदकों को द्वितीय सूचना पत्र जारी होने की तिथि – 02.08.2024

3. नामांकन अवधि – 02.08.2024

4. आवेदकों द्वारा नामांकन उपरांत स्लाइड अप प्रक्रिया हेतु ऑनलाइन आवेदन की अवधि – 07.08.2024 तक

5. प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर लॉग इन करके अंतिम सीट अपडेशन 08.08.2024 तक किया जाना है

6. जिस स्टूडेंट का प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची में कहीं भी चयन नहीं हुआ है, उसके लिए नया विकल्प भरने या पिछला विकल्प बदलने की अवधि (सीट रिक्त रहने की स्थिति में)- 10.08.2024

आधिकारिक वेबसाइट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहला चरण में (सत्र 2024-2026 ) में आवंटित संस्थान में एडमिशन के लिए 18 जुलाई से 23 जुलाई तक का समय निर्धारित किया था. इसमें अभ्यर्थियों के हित में 27 जुलाई तक अंतिम तिथि दी गयी थी. आवेदकों ने आवंटित प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला नहीं लिया, जिसके कारण सीटें खाली रह गईं. इसी वजह से सरकारी संस्थानों में नामांकन के लिए योग्यता सह विकल्प के आधार पर दूसरी चयन सूची तैयार की गयी है. ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.deledbihar.com है।

Also read…

NCERT Job 2024: NCERT ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, लाखों में होगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

Advertisement