क्या आप जानते हैं कि भारत का विशाल रेलवे नेटवर्क रहस्यमयी और भूतिया कहानियों का भी खजाना है?

यहां भारत के पांच भूतिया रेलवे स्टेशन हैं जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

डोंबिवली रेलवे स्टेशन,महाराष्ट्र  महाराष्ट्र का यह भुतहा स्टेशन रोती हुई महिला की भूतिया छवि के लिए लोकप्रिय है।

चित्तूर रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश  कहा जाता है कि आंध्र प्रदेश के इस स्टेशन पर सीआरपीएफ कांस्टेबल हरि सिंह की बेचैन आत्मा का साया है।

बड़ोग रेलवे स्टेशन, हिमाचल प्रदेश  इस स्टेशन पर ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग सुरंग संख्या 33 के पास अपनी जान ले ली थी।

नैनी रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश  निवासियों ने राजनीतिक क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों की आत्माओं को देखे जाने की सूचना दी है

बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल   बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन का इतिहास त्रासदी और अलौकिक घटनाओं से भरा हुआ है।