Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IAS कोचिंग हादसे की आज दिल्ली HC में सुनवाई, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

IAS कोचिंग हादसे की आज दिल्ली HC में सुनवाई, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

नई दिल्ली। दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर हादसे की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच इस […]

Advertisement
राउ IAS कोचिंग सेंटर
  • July 31, 2024 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर हादसे की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच इस मामले में सुनवाई करेंगे।

छात्रों की मांग

इधर मंगलवार को धरने पर बैठे छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु कर दी है। छात्रों का कहना है कि जब तक दिल्ली सरकार के अधिकारी, मेयर, विधायक और जल बोर्ड के अधिकारी हमसे मिलने नहीं आते, हम ये धरना जारी रखेंगे। छात्रों का कहना है कि जिस तरह का व्यवहार उनके साथ किया जाता है, उसे बदलना चाहिए। मौतों की संख्या 3 से ज्यादा है लेकिन अधिकारी आंकड़ा छुपा रहे हैं। जिस समय बेसमेंट में पानी भरा तब 35 छात्र वहां पर पढ़ रहे थे।

जूनियर इंजीनियर बर्खास्त

बता दें बेसमेंट हादसे पर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली यानी MCD में एक्शन लेते हुए एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त और एक असिस्टेंट इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउ IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार को बारिश का पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक 7 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

त्राहिमाम प्रभु! वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 143 की मौत, मलबे के नीचे जिंदगी ढूंढ रही सेना

Advertisement