ओडिशा में बनेगा दुनिया का पहला ब्लैक टाइगर सफारी

भुवनेश्वर/बारीपदा: ओडिशा में इस साल के आखिर तक दुनिया की पहली मेलेनिस्टिक (ब्लैक ) टाइगर सफारी शुरू की जाएगी। यह मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के पास होगी। यह जानकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुशांत नंदा ने दी। उन्होंने बताया कि सफारी के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) […]

Advertisement
ओडिशा में बनेगा दुनिया का पहला ब्लैक टाइगर सफारी

Manisha Shukla

  • July 30, 2024 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

भुवनेश्वर/बारीपदा: ओडिशा में इस साल के आखिर तक दुनिया की पहली मेलेनिस्टिक (ब्लैक ) टाइगर सफारी शुरू की जाएगी। यह मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के पास होगी। यह जानकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुशांत नंदा ने दी। उन्होंने बताया कि सफारी के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। वहीं, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) पहले ही इसके लिए समर्थन दे चुका है।

 

100 हेक्टेयर जमीन प्रदर्शन क्षेत्र के लिए

उन्होंने बताया कि शुरुआत में वर्तमान में भुवनेश्वर के नंदन कानन चिड़ियाघर में रखे गए मेलेनिस्टिक बाघों को एनएच 18 से सटे 200 हेक्टेयर में फैले प्रस्तावित सफारी में भेजा जाएगा। सफारी में लगभग 100 हेक्टेयर जमीन प्रदर्शन क्षेत्र के लिए होगी। इसके अलावा बाकी बची जमीन में पशु चिकित्सा सुविधाएं, बचाव केंद्र, कर्मचारियों के लिए बुनियादी ढांचा और आगंतुकों के लिए सुविधाएं होंगी।

इस पहल का उद्देश्य ओडिशा में वन्यजीव को बढ़ावा देना है। विश्व में केवल सिमिलिपाल बाघ अभ्यारण्य में ही ‘ब्लैक टाइगर ‘ पाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें :- कृषि विभाग की लोगो डिजाइन प्रतियोगिता, 25 हजार नकद पुरस्कार

Internship program2024: शोध करने वाले छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोगाम, ऐसे करें अप्लाई

 

Advertisement