क्या बवाल है ये डार्क नेट, जानिए

क्या होता है डार्क नेट जिस पर लीक होते हैं पेपर 

डार्क इंटरनेट से नेट पर कोई भी काम किया जा सकता है

इंटरनेट में 96 %हिस्सा डीप वेब या डार्क वेब का ही होता है

इसके अलावा सरफेस नेट सिर्फ 4% ही मौजूद है

डार्क नेट में एक्सेस के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है

डार्क नेट पर ड्रग्स, हथियार, पासवर्ड, चाईल्ड पॉर्न यहां तक की एग्जाम पेपर आसानी से लीक किए जा सकते हैं

सरल भाषा में समझें तो ये इंटरनेट का एक छिपा हुआ हिस्सा है, जिसपर सभी अवैध कामों को किया जा सकता है