घर पर कैसे बनाएं नाइट क्रीम?
नाइट केयर रुटीन में सबसे जरूरी नाइट क्रीम होती है
जो काफी महंगी आती है, इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं
इसके लिए आपको इन चीजों की आवश्यक्ता होगी
ताजी मलाई, गुलाब जल, ऑलिव ऑयल और थोड़ा ग्लिसरीन
बादाम या टी ट्री ऑयल पसंद करने वाले लोग इसका यूज कर सकते हैं
नाइट क्रीम को स्मूथ बनाने के लिए इसमें विटामिन-ई की कैप्सूल डालें
इन सब चीजों को अच्छे से फेंटकर एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें, आप 1 महीने की क्रीम एकबार में बनाकर रख सकते हैं