Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दुकानदार ने गंदे पानी में धोया सब्जी, देखकर भड़के लोग, वीडियो वायरल…

दुकानदार ने गंदे पानी में धोया सब्जी, देखकर भड़के लोग, वीडियो वायरल…

नई दिल्ली: हम अक्सर घर में अबर सब्जियां लाते है, तो उसे अच्छे से धोते हैं. वहीं अगर हम सब्जियां को अच्छे से नहीं धोएंगे, तब-तक हम खाना नहीं पकाते हैं. जी हां… इस बार इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सबजी विक्रेता नाले के गंदे पानी में सब्जी […]

Advertisement
shopkeeper
  • July 30, 2024 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: हम अक्सर घर में अबर सब्जियां लाते है, तो उसे अच्छे से धोते हैं. वहीं अगर हम सब्जियां को अच्छे से नहीं धोएंगे, तब-तक हम खाना नहीं पकाते हैं. जी हां… इस बार इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सबजी विक्रेता नाले के गंदे पानी में सब्जी धो रहा है.

 

वीडियो हुआ वायरल

 

इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोग अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. बता दें कि इससे पहले भी मुंबई का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति गंदे पानी से सब्जी धो रहा था. वीडियो में आप देख सकते है कि सब्जी बेचने वाला रोड पर सब्जी को रखकर गंदे पानी से धो रहा है.

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

सब्जी बेचने वाले को इस कदर सब्जी धोता देखकर लोगों को घिन भी आ रही है. बता दें कि इस वीडियो को @mankeshwarhindu के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक दो हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं कई लोग तो इस वीडियो पर कमेंट भी किया हैं.

 

ये भी पढ़ें: बाढ़ आते ही बहने लगी कार, अंदर बैठे लोगों की बाल-बाल बची जान, वीडियो वायरल…

 

Advertisement