IAS Pooja Khedkar Case: पूजा खेडकर ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. उनकी याचिका पर आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. बता दें कि पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूपीएससी की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया […]
IAS Pooja Khedkar Case: पूजा खेडकर ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. उनकी याचिका पर आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. बता दें कि पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूपीएससी की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था.
पूजा खेडकर पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है .जिसके कारण उनका ट्रांसफर महाराष्ट्र के पुणे से वाशिम में कर दिया गया था. इसके साथ ही उनपर आरोप है कि उनके पास अकूत संपत्ति है.बता दें कि पूजा खेडकर की सालाना कमाई 42 लाख रुपये है. इसके साथ ही उनके परिवार के पास 17 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है .इतनी संपत्ति होने के बावजूद उन्होंने ओबीसी आरक्षण का लाभ उठाया. पूजा खेडकर ने प्रोबेशन के समय अपने नायजायज मांग को लेकर विवादों में घिर गई.जिसके बाद पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे ने पूजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
विवाद बढ़ता देख महाराष्ट्र सरकार ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगा दी. अब पूजा को फील्ड पोस्टिंग से हटाकर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी यानि एलबीएसएनएए में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया.
ये भी पढ़े : मौर्य देंगे योगी को गच्चा…सदन में सपा नेता के दावे से खलबली