22 साल बाद रिटायर हुआ भारतीय टेनिस का ‘आयरन मैन’, रोहन बोपन्ना ने पेरिस ओलंपिक में खेला आखिरी मैच

Rohan Bopanna Retirement: भारत के दिग्गज टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में रोहन और एन श्रीराम बालाजी की टीम को मेंस डबल्स कंपीटिशन। के पहले राउंड में 7-5, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। बोपन्ना ने 22 […]

Advertisement
22 साल बाद रिटायर हुआ भारतीय टेनिस का ‘आयरन मैन’, रोहन बोपन्ना ने पेरिस ओलंपिक में खेला आखिरी मैच

Pooja Thakur

  • July 30, 2024 7:08 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Rohan Bopanna Retirement: भारत के दिग्गज टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में रोहन और एन श्रीराम बालाजी की टीम को मेंस डबल्स कंपीटिशन। के पहले राउंड में 7-5, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। बोपन्ना ने 22 सालों तक अंतर्राष्ट्रीय टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

गर्व है करियर पर

अपने रिटायरमेंट पर उन्होंने कहा कि यह मेरे टेनिस करियर का आखिरी टूर्नामेंट था। मैं जानता हूं कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कहां हूं। जहां पर हूं, वह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। कभी सोचा नहीं था कि 20 साल से ज्यादा समय तक इतने ऊंचे स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा। 2002 में डेब्यू करने के बाद आज भी मैं ओलंपिक्स में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा। मुझे अपने ऐतिहासिक करियर पर गर्व है।

2026 एशियाई खेलों में नहीं खेलेंगे

रिटायरमेंट का ऐलान करते ही यह स्पष्ट हो गया है कि रोहन बोपन्ना 2026 एशियाई खेलों में भाग नहीं लेंगे। आपको बता दें कि 2016 रियो ओलंपिक्स में बोपन्ना और सानिया मिर्ज़ा की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में हार गई थी। इस बार उन्हें और श्रीराम बालाजी को फ्रांस के गेल मोनफिल्स और रोजर वैसेलिन की जोड़ी ने हरा दिया।

6 बार खेल चुके ग्रैंड स्लैम का फाइनल

रोहन बोपन्ना अपने बेमिसाल 22 साल के टेनिस करियर में 6 बार डबल्स कंप्टीशन में ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेल चुके हैं। 2 बार वो ग्रैंड स्लैम का चैंपियन बन चुके हैं। 2017 में कनाडा की गेब्रियला डैब्रोवस्की के साथ मिलकर उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। वहीं 2024 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने हिस्से किया था। इस बार ओलंपिक में उनकी नजरें खिताब पर थी लेकिन चूक गए।

Advertisement