महिंद्रा थार ROXX: नया एसयूवी मॉडल जानें कब होगा लॉन्च

नई दिल्ली: महिंद्रा थार एसयूवी भारतीय बाजार में एक ऐसी कार है जो अपनी ऑफ-रोडिंग क्वालिटी और एडवेंचर के लिए बेहद पसंद की जाती है। अब महिंद्रा ने थार का एक नया 5-दरवाजों वाला मॉडल लॉन्च करने का फैसला किया है. इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर कई बार देखा जा चुका […]

Advertisement
महिंद्रा थार ROXX: नया एसयूवी मॉडल जानें कब होगा लॉन्च

Yashika Jandwani

  • July 29, 2024 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: महिंद्रा थार एसयूवी भारतीय बाजार में एक ऐसी कार है जो अपनी ऑफ-रोडिंग क्वालिटी और एडवेंचर के लिए बेहद पसंद की जाती है। अब महिंद्रा ने थार का एक नया 5-दरवाजों वाला मॉडल लॉन्च करने का फैसला किया है. इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर कई बार देखा जा चुका है। कंपनी ने इस नए मॉडल का नाम ‘ROXX’ रखा है और इसे 15 अगस्त को लॉन्च करने का फैसला किया गया है. वहीं लॉन्च से पहले महिंद्रा ने एक टीज़र वीडियो भी जारी किया है.

5 दरवाजों वाला वर्जन

महिंद्रा द्वारा जारी किए गए टीज़र में थार के 5-दरवाजों वाले वर्जन की प्रोफाइल को देखा जा सकता है। इस नए मॉडल के डिजाइन में कार के बाहर से कई बदलाव किए गए हैं। इसमें 3 दरवाजे वाली थार की तुलना में, 5 दरवाजों वाली थार की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाई गई है। इसमें एक नया ऑल-एलईडी लाइट सेटअप शामिल है, जिसमें समान आकार के डीआरएल, फॉग लैंप और एक नई डिजाइन की ग्रिल के साथ गोल हेडलाइट्स भी हैं। इसके अलावा, इसमें 360-डिग्री कैमरा भी लगाया गया है।

फ्रंट फेंडर पर रेडियो एंटीना

थार ROXX के किनारों पर डोर-माउंटेड ओआरवीएम, फ्रंट फेंडर पर रेडियो एंटीना, फ्रंट साइड पैनल पर ‘थार ROXX’ बैज और सी-पिलर पर रियर डोर हैंडल लगया गया है. वहीं व्हील बेस को बढ़ाकर 300 मिमी किया गया है ताकि पिछले दरवाजों और बड़े बूट स्पेस को एडजस्ट किया जा सके।

5 दरवाजो वाली इस थार में एक नई इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट और नेविगेशन की सुविधाएं शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा, इस एसयूवी में ADAS लेवल 2 सेफ्टी फीचर्स जैसे लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, फॉरवर्ड-टक्कर अलर्ट और असिस्ट भी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: बारिश में कार के शीशे पर जमी धुंध से बचने के टिप्स

Advertisement