लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज यानी 29 जुलाई को कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया, यहां कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की और उसे सड़क पर पलट दिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज यानी 29 जुलाई को कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया, यहां कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की और उसे सड़क पर पलट दिया. वहीं कांवड़ियों ने आरोप लगाते हुए गाजियाबाद में कहा कि पुलिस की गाड़ी ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी, जिसके चलते कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा. सड़क पर तोड़फोड़ करते हुए पुलिस की गाड़ी को पलट दिया. यह घटना दुहाई रैपिड रेल स्टेशन के पास हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार से जल लेकर कांवड़ियों की टोली आ रहे थे, तभी एक कावड़िए के पैर में पुलिस की गाड़ी से टक्कर लग गए. मामूली टक्कर की वजह से कांवड़िए आग-बबूला हो गए और सड़क पर बवाल काटते हुए जमकर तोड़फोड़ की. जानकारी के मुताबिक कांवड़िए कांवड़ लेकर दिल्ली जा रहे थे.
सीएम योगी भी कांवड़ियों के उत्पात को बर्दाश्त नहीं कर पाए और कांवड़ियों को नसीहत देते हुए सीएम ने कहा कि शिव बनने के लिए शिव जैसी साधना भी होनी चाहिए. ये बात उन्होंने मीडिया के बातचीत में कही. इस दौरान सीएम योगी ने कांवड़ियों को अनुशासन में रहने की भी अपील की है.
यह भी पढ़ेः-दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन