भोपाल: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. शिप्रा नदी के घाटों पर पानी आने की वजह से पूजा अर्चना रोक दी गई है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. शिप्रा नदी के घाटों पर पानी आने की वजह से पूजा अर्चना रोक दी गई है. वहीं शिप्रा नदी के बढ़ते जलस्तर पर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. शिप्रा नदी का छोटा पुल भी पानी में डूब गया है. पुल के डूब से आवागमन बाधित हो गया.
आपको बता दें कि शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद में देशभर से उज्जैन पहुंचती है. भारी बारिश की वजह से शिप्रा नदी के घाटों पर पानी लबालब है. इसी वजह से श्रद्धालुओं को घाटों पर जाने से रोक दिया गया है. इस संबंध में सूरत से उज्जैन आए रमेश कुमार ने कहा कि शिप्रा नदी में स्नान की मनोकामना अधूरी रह गई, लेकिन भगवान महाकाल के दर्शन हो गए. उन्होंने सावन के दूसरे सोमवार को पूजा अर्चना की. हालांकि शिप्रा नदी में स्नान करने से वंचित रहना पड़ा.
इस संबंध में रामघाट के पंडित राकेश गुरु ने बताया कि शिप्रा नदी का जलस्तर रात से बढ़ना शुरू हो गया था, सुबह भी भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी का छोटा पुल डूब गया. नदी में जलस्तर बढ़ने से घाटों पर पानी आ गया है. श्रद्धालुओं को शिप्रा नदी के घाटों पर जाने से मना कर दिया गया है. वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मियों को वहां तैनात कर दिया गया है. पंडित राकेश गुरु ने आगे बताया कि उज्जैन में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण जलस्तर में उतार-चढ़ाव हो रहा है.
यह भी पढ़ेः-दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन